टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक महिला पर उसके पति और पुत्र द्वारा धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता विद्या पाल ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात उसके पति लाल सिंह पाल ने पैसों की मांग की, और पैसे न देने पर अपने पुत्र रवि पाल के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला के शरीर पर कई हिस्सों में गहरे जख्म हैं।
पीड़िता ने टनकपुर कोतवाली में पति और पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी है तथा सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने समाज और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

