प्रदेश में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 30 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

विभिन्न जिलों की 29 सड़कें बंद

पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग मलबा आने से फिर बंद हो गया। वहीं, विभिन्न जिलों की 29 सड़कें भी बंद हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की 24 सड़कें हैं। प्रदेश में बारिश के बाद विभिन्न जिलों की सड़कों में जगह-जगह मलबा आ गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग कई दिनों तक बंद रहा। जो खुलने के बाद फिर बंद हो गया।

दो स्थानों पर आया मलबा

मार्ग में दो स्थानों पर किलोमीटर 21.1 और 26.1 में मलबा आ गया है। इस जिले में इसके अलावा आठ ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बागेश्ववर में एक, चमोली में छह, देहरादून में दो, रुद्रप्रयाग और टिहरी में दो-दो सड़कें बंद हैं। जबकि उत्तरकाशी जिले में छह ग्रामीण सहित कुल सात सड़कें बंद हैं।