हल्द्वानी। कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर स्थित गड़प्पू क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत बाजपुर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कार पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस मृतकों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
