प्रेम संगेला।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मुख्य सड़क नैनीताल-कर्णप्रयाग राजमार्ग 109 की दुर्दशा को लेकर सड़क पर बने गढ्ढों में सांकेतिक वृक्षारोपण कर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय की राजमार्ग 109 पर मेहलचौरी से गैरसैंण के बीच बिसरखेत,हरसारी,फरसों व आगरचट्टी में बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं, जिनको लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासी गढ्ढों को भरने की मांग कर रहे हैं,लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारी ओर कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हैं।
इसको लेकर शुक्रवार को गैरसैंण नगर व ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर बने गढ्ढों में सांकेतिक वृक्षारोपण कर सरकार व विभाग को आईना दिखाने का काम किया।कांग्रेस नेता हरेंद्र कंडारी ने कहा की ग्रीष्मकालीन राजधानी की मुख्य सड़क के जब यह हाल हैं तो फिर ग्रामीण सड़कों की दयनीय हालातों को समझा जा सकता है।उन्होंने कहा कि धुनारघाट-बाटाधार,माईथान -चौखुटिया,आगरचट्टी -जिनगौड,पांडुवाखाल -कुनीगाड,मेहलचौरी -माईथान,कुनीगाड-रामपुर व गैरसैंण-फरकंडे की सड़कों की दयनीय हालत से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं,जिनको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया लेकिन विभाग और सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी की उपेक्षा कर रहे हैं।