हल्द्वानी। शहर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में 23 वर्षीय शहनाज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शहनाज गुल्लक खरीदने के बाद सड़क पार कर रही थी, तभी नैनीताल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल शहनाज को एसटीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के भाई लईक अहमद ने बताया कि उन्होंने मेडिकल चौकी में तहरीर दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
