हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। देहरादून से हरिद्वार आ रही बलेनो कार तेज रफ्तार में फ्लाईओवर पर खड़े एक जनरेटर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे दो युवक बुरी तरह फंस गए।

कार को 20 वर्षीय बॉलीवॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी चला रहा था। पुलिस के अनुसार, रफ्तार अधिक होने के कारण अर्पित कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन सीधे जनरेटर से भिड़ गया। हादसे में अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार उसका दोस्त रहमान गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर, हादसे में जनरेटर के पास काम कर रहे दो मजदूर राजू राय और अजब सिंह भी बुरी तरह घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि फ्लाईओवर पर जनरेटर किस अनुमति के तहत खड़ा किया गया था।

पुलिस सड़क सुरक्षा मानकों और घटनास्थल की परिस्थितियों की जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की।