nainital high court

नैनीताल हाईकोर्ट में आज नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के कथित किडनैपिंग केस पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने एसएसपी को फटकार लगाई। इसके साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी से जवाब भी मांगा।

नैनीताल जिपं सदस्य किडनैपिंग केस में हुई सुनवाई

नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के कथित किडनैपिंग केस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने जिलाधिकारी नैनीताल से कहा कि अब तक इस मामले में क्या-क्या कार्रवाई हुई है, उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। इसके साथ ही दोबारा चुनाव कराने पर भी राज्य चुनाव आयोग ने क्या कहा है कि इस पर भी कल तक जवाब पेश करने को कहा गया है।