प्रतिबंध के बाद भी केदारनाथ के लिए उड़ान भरने पर यूकाडा ने हैरिटेज एविएशन पर बड़ा एक्शन लिया है। यूकाडा ने हैरिटेज एनिएशनको बैन कर दिया है। इसके साथ ही अब यूकाडा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में है।
हैरिटेज एविएशन को UCADA ने किया बैन
UCADA और डीजीसीए ने एविएशन कंपनी को अपने सभी हेलीपेड पर बैन कर दिया है। कंपनी को उत्तराखंड में ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि 13 जुलाई को प्रतिबंध के बाद भी हेरीटेज एविएशन के एक हेलीकॉप्टर ने शाम पांच बजे करीब सहस्त्रधारा रोड मौजूद उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी के हेलीपैड से उड़ान भरी थी। सिविल एविएशन के अधिकारियों के मना करने के बाद भी पायलट ने उड़ान भरी थी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष थे चॉपर में सवार
आपको बता दें कि अधिकारियों के मौसम खराब होने की चेतावनी के बाद भी पायलट केदारनाथ तक गया। इस दौरान इ हेलीकॉप्टर में हेरिटेज एविएशन के मैनेजर रोहित माथुर, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उनके साथ ईशा स्ब्रवाल और एक और व्यक्ति सवार था। अगले दिन सावन के पहले सोमवार पर उन्हें जलाभिषेक करना था। इसलिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। कांग्रेस के विरोध के बाद इस मामले में कार्रवाई देखने को मिली है।