उत्तराखंड के नैनीताल से पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। यहां जांच के बाद पटवारी को जिलाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है।
पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
नैनीताल जिले में तैनात राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) प्रकाश चंद्र देवतल्ला को रिश्वत मांगने के आरोपी में जिलाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों पटवारी प्रकाश चंद्र देवतल्ला के रिश्वत मांगने के कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे।
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है। आरोप सही पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने मंगलवार को पटवारी प्रकाश चंद्र देवतल्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।