जेसीबी से नदी पार

टिहरी जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग जेसीबी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं। 15 गावों को जोड़ने वाला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और राजधानी देहरादून से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर बने इस पुल को पार करने के लिए ग्रामीण अपनी जान जोखिम में जाल रहे हैं। लेकिन प्रशासन अब भी सोया हुआ है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुल लोग जेसीबी के सहारे पार कर रहे नदी

टिहरी के रांगड़ गांव में लोग हर रोज़ अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं। यहां पर सात जुलाई 2022 तक पुल बन कर तैयार हो जाना था लेकिन वो आज भी अधूरा पड़ा है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्रशासन कर रहा है ये दावा

जब वायरल वीडियो के बारे में जिलाधिकारी से पूछा गया तो टिहरी के जिलाधिकारी का कहना है कि काम पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। बल्कि तकनीकी बदलाव और प्राकृतिक बाधाओं की वजह से रुकावट आई है। हालांकि अब अप्रैल 2025 में नए डिजाइन को मंजूरी मिल गई है । ऐसे में प्रशासन का दावा है कि इसी के तहत 48 मीटर का स्टील पुल मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा।

फिलहाल ग्रामीणों के लिए नदी में ह्यूम पाइप डाले गए हैं ताकि सुरक्षित आवाजाही हो सके। साथ ही डीएम ने लोगों से अपील की है कि जान जोखिम में डालकर जेसीबी से नदी पार न करें। साथ ही ट्रॉली लगने का काम भी अंतिम चरण में है, जो एक हफ्ते में चालू कर दी जाएगी।