विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो गया है। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों का उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने ऐलान कर दिया है।
25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलकर इसकी जानकारी दी है। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। 25 मई से शुरू होकर यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार यात्रियों को पवित्र तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए पांच महीने का समय मिलेगा।