प्रदेश में कल भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर चमोली जिले में सभी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में कल भारी बारिश रेड अलर्ट जारी

13 अगस्त को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर तथा उधम सिंह नगर जनपद में अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य शेष जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने   की संभावना है। जबकि 14 अगस्त को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

बात करें 15 अगस्त की तो राज्य के देहरादून, टिहरी, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चमोली में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते चमोली जिले में सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।