मौसम mausam

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। शनिवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में जमकर बारिश होगी इसके साथ ही ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

आज उत्तराखंड के इन जिलों में होगी तेज बारिश

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

जहां तीन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बात करें आने वाले तीन दिनों तक मौसम की तो 27 मई तक प्रदेशभर में मौसम की स्थिति ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

राजधानी देहरादून में भी बदलेगा मौसम

राजधानी देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में आज ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संबावना है। जहां देहरादून में शुक्रवार को चटख धूप खिली थी। तो वहीं शनिवार की सुबह बादलों के साथ हुई है। राजधानी के ज्यादातक इलाकों में बादलों की आंख-मिचौली देखने को मिल रही है।