प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून सीजन की शुरूआत के साथ ही प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो रही है। जिस से भारी नुकसान हो चुका है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
आज चार जिलों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज चार जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चमोली में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग के भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चमोली जनपद के सरकारी, अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें कि बद्रीनाथ जिले में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू नहीं है।
आने वाले दिनो में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बात करें आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा तो 12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है। यानी कि आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश देखने को मिलेगी। जिस से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।