शंखनाद INDIA/देहरादून :
उत्तराखंड में हम सभी को यह पता हैं की लगातार बारिश का मौसम अपने आपको आसमान की ऊचाइयो पर पंहुचा चूका हैं। लगातार बारिश का सिलसिला जारी होने की वजह से मैदान हो या पहाड़ हर तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। पहाड़ो में कही पर भूस्खलन जैसी घटना सामने आ रही हैं तो कहि पर बादल फटने की घटना सामने आ रही हैं। इसी बीच यदि आप बारिश के बंद होने के आसार के बारे में सोच रहे हैं। तो अभी फिलहाल 21 सितम्बर तक न के बराबर हैं। चलिए आपको बताते हैं मौसम विभाग का क्या कहना हैं। ….. बने रहे शंखनाद न्यूज़ के साथ
मौसम विभाग की मानें तो 21 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 2 दिन उत्तराखंड के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। फिलहाल प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ है, लेकिन कई जगह सड़कें बंद हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध पड़ा हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारू हैं। भारी बारिश के चलते पहाड़ों में चट्टानों के टूटने की घटनाएं हो रही हैं, तो वहीं मैदानों में जलभराव दिक्कतें बढ़ा रहा है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर चटक धूप रही, लेकन शाम को आसमान काले घने बादलों से घिर गया और ज्यादातर इलाकों में बारिश भी हुई। जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया।