उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश दो दिनों की राहत देने के बाद एक बार फिर रौद्र रूप धारण करने के मूड में है. मौसम विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि 19 और 20 जुलाई को गैरज़रूरी होने पर घरों या सुरक्षित स्थानों से कतई बाहर न निकलें. आप उत्तराखंड में यात्रा या किसी और राज्य से उत्तराखंड जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो इन दो दिनों में बिल्कुल न करें और हो सके तो 22 जुलाई तक सब्र करें क्योंकि 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग दे चुका है। पहाड़ों में बारिश से कहर टूटता है. मॉनसून की दो दौर की बारिश के चलते उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन से पहाड़ लगातार दरक रहे हैं, तो अब भी 100 से ज़्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं. इधर, नदियों, नालों और झीलों का जलस्तर बढ़ रहा है, तो दुर्घटनाओं की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि 19 व 20 जुलाई को प्रदेश में खतरनाक मौसम रहने वाला है. खास तौर से 19 को कुमाऊं और कुमाऊं से सटे गढ़वाल मंडल के ज़िलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।