uttarakhand weather भारी बारिश

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरस रही है। इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे एक सितंबर दोपहर 1:42 बजे से दो सितंबर 1:42 बजे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंहनगर जिलों के अलग-अलग स्थानों यथा- मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा,चंबा, घनसाली तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली के साथ तूफान आने की भी संभावना है।