उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है। आज भी प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। जबकि चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि बाकी 9 जिलों में बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि गढ़वाल मंडल के एक जिले देहरादून में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।