टिहरी गढ़वाल। गढ़वाल मंडल के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति एक बार फिर सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पिलखी में जन्म देने के बाद 22 वर्षीय रवीना कठैत की उपचार के दौरान श्रीनगर बेस अस्पताल में मौत हो गई।

ग्राम पंचायत सेम बासर निवासी रवीना की प्रसव पीड़ा गुरुवार सुबह 6 बजे शुरू हुई। परिजन उन्हें तत्काल पीएचसी पिलखी लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह 8 बजे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हालांकि देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। गंभीर स्थिति में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 108 एंबुलेंस द्वारा श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को उपचार के दौरान रवीना की मृत्यु हो गई।

पति कुलदीप कठैत ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सीएमओ टिहरी गढ़वाल डॉ. श्याम विजय ने बताया कि रवीना को पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी थी, जिसकी जानकारी चिकित्सकों को नहीं दी गई थी।

यह घटना उसी पीएचसी में हाल ही में हुई दूसरी मौत है, जिसने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर खामियों को उजागर किया है।