शंखनाद  INDIA/ हरिद्वार :

पिज़्ज़ा नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, सच कहा ना हमने बिल्कुल। ……… इसी के लालच में न जाने कितनी वेबसाइट को हम खोलते हैं और सर्च करते हैं कि कहां पर हमें सस्ते से सस्ता पिज़्ज़ा मिल जाए। फिर हम पिज़्ज़ा खाने के लालच में कुछ ऐसी वेबसाइट को सर्च कर देते हैं कि यहीं पर हम सबसे बड़ी गलती कर जाते हैं। चलिए हम आपसे ऐसी ही घटना साझा करना चाहते हैं हरिद्वार के रहने वाले युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां ₹5 के पिज्जा मिलने के लालच में युवक ने ₹50,000 लुटा दिए। जिसकी वजह से युवक परेशान है और उसने अपनी है शिकायत कोतवाली पुलिस को भी कर दी है। वही मामले की जांच जारी है। ……

चलिए आपको पूरी खबर का संपूर्ण विवरण देते हैं…… ताजा मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। यहां मोहनपुरा मोहम्मदपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। यहां से एक नंबर मिला राजकुमार ने उस पर कॉल किया तो पता चला कि कंपनी की तरफ से ₹5 में पिज़्ज़ा देने की स्कीम चल रही है। बस फिर क्या था राजकुमार तुरंत ही झांसे में आ गया। साइबर ठग ने युवक के मोबाइल पर एक लिंक भेजा उस लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से रकम स्वाहा हो गई। युवक को जैसे ही बैंक से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज आया उसके होश उड़ गए ,अब उसे ₹5 के पिज़्ज़ा का स्वाद भी बेस्वाद लगने लगा था। अब युवक ने पुलिस में शिकायत देने का फैसला किया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। …. सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जांच में साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी। प्रदेश में ऐसे न जाने कितने मामले सामने आते हैं जिसको लेकर शंखनाद न्यूज़ आप सभी को सतर्क करता है ऐसे स्कीम और ऐसे बेवजह के वेबसाइट पर जाना छोड़े और अपना पैसा अपना बैंक बैलेंस को संभाले। नहीं तो आपके साथ भी ऐसा ही घट जाएगा जैसे यह राजकुमार के साथ घटा है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें