हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोधा औरंगजेब गांव निवासी एक ग्रामीण से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित सुखवीर सिंह के साथ 48 हजार (48 Thousand) रुपय की ठगी हुई है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Luksar Police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सुखबीर सिंह ने न्यायालय को पत्र देकर बताया कि वे डीजे का काम करता है. बीती 8 अगस्त को उसने फेसबुक पर दशमेश जनरेटर कंपनी का एक विज्ञापन देखा और जनरेटर खरीदने के लिए विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया. फोन पर पंजाब निवासी हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने उसे एक लाख 60 हजार (1 Lakh 60 Thousand) रुपय का जनरेटर बताया और आते में एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपय डालने को कहा.

यह भी पढ़े…

Dehradun: ट्यूशन से घर जा रही नाबालिक पर दो युवकों ने की फायरिंग

पीड़ित ग्रामीण ने उक्त नंबर पर 25 हजार गूगल पे (25 Thousand, google pay) तथा 23 हजार रुपय बैंक मोबाइल ऐप (mobile app) के जरिए हरमीत के खाते में डाल दिए. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी.

अब न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Police) ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली में तैनात SSI अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें