लालतापानी (हरिद्वार)। दीपावली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य द्वार पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर पिछले एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है। ऐसे समय में जब कर्मचारी अपनी सैलरी निकालकर त्योहार की तैयारियों में जुटने की उम्मीद रखते हैं, एटीएम बंद होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर में कार्यरत लगभग 10,000 से अधिक कर्मचारियों के खाते भारतीय स्टेट बैंक में संचालित हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों की सैलरी इसी बैंक में आती है। लेकिन एटीएम के बंद होने से कर्मचारियों को नकदी निकालने के लिए बैंक शाखा तक जाना पड़ रहा है, जो ड्यूटी के दौरान समयाभाव के कारण संभव नहीं हो पाता।
वहीं, पास में स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम चालू है और उसमें नकदी भी नियमित रूप से उपलब्ध रहती है। हालांकि, एक्सिस बैंक में कर्मचारियों के खाते बहुत कम संख्या में हैं। इस कारण अधिकांश लोगों को एसबीआई एटीएम बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने संबंधित बैंक अधिकारियों से जल्द से जल्द एटीएम को चालू करवाने की मांग की है, ताकि दीपावली के मौके पर उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।