देहरादून। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में बुधवार को एक हृदयविदारक मामला सामने आया, जहां एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच नवजात बच्चे का आधा खाया हुआ शव मिला। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
शिव मंदिर के सामने वाली सड़क के किनारे स्थित प्लाट में नवजात के शरीर का आधा हिस्सा पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शव को किसी जानवर, संभवतः कुत्ते, ने खाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुत्ता ही शव को उठाकर प्लॉट में लाया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बच्चे को त्यागने के इरादे से छोड़ने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक वजह और आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
