हल्द्वानी। रविवार और शनिवार की रात हल्द्वानी में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पहला हादसा रविवार शाम गौलापार क्षेत्र के देवला मल्ला, कुंवरपुर स्थित तुषार टैंट हाउस के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में गौलापार निवासी चंदन सिंह और हरीश बृजवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दौलतपुर निवासी पवनेश कुलोरा गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। दोनों मृतक किसान थे और शादीशुदा थे।
दूसरा हादसा शनिवार देर रात गुलाबघाटी, भद्यूनी के पास हुआ। गेठिया, ज्योलीकोट निवासी 19 वर्षीय ऋषभ गैड़ा अपने दोस्त मयंक के साथ जन्मदिन मनाने जा रहा था। उनकी बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकरा गई। ऋषभ छिटककर गहरी खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऋषभ की मां किरन गैड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। 18 वर्ष पूर्व उनके पति का निधन हो गया था। अब बेटे की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
