हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि उत्तराखंड सपा कार्यालय, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय, 17-आज़ाद नगर, हल्द्वानी में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सपा उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने माननीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से की। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्दीक़ी ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे नेता सदियों में एक बार ही उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी की उपाधि केवल “नेता जी” ही नहीं थी, बल्कि उन्हें धरती पुत्र, देशभक्त और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हितेषी के रूप में जाना गया।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में नेता जी ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पिथौरागढ़ हवाई पट्टी का निर्माण, दुर्गम क्षेत्रों में पाठशालाओं और पीने के पानी के हैंडपम्पों की व्यवस्था, तथा पर्वतीय विकास मंत्रालय के गठन जैसी पहल की। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य गठन के लिए कोशिक और बर्थवाल समितियों के गठन के साथ उत्तर प्रदेश की विधानसभाओं से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा।
सिद्दीक़ी ने कहा कि रक्षा मंत्री रहते हुए नेता जी ने सेना का मनोबल बढ़ाया और शहीद सैनिकों के परिवारों की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों की भी सुरक्षा की।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीकी, जावेद मिकरानी, अलीम अंसारी, उमैर मतीन, रेहान मलिक, अरशद अय्यूब, नईम सलमानी, इस्लाम सिद्दीकी, संजय गुप्ता, इस्लाम मिकरानी, आसिम सिद्दीक़ी, नासिर हुसैन, अनवर हुसैन, दीपक अग्रवाल, कलीम टोनी, वक़ार अहमद, समीर मिकरानी, आरिफ सिद्दीक़ी, मोहम्मद ताज़ीम, शकील अंसारी, एडवोकेट जावेद अहमद, बबलू सिद्दीक़ी, रेहान क़ुरैशी, मेराज ख़ान, फ़रहत इमरान मिकरानी, अथर ख़ान, मोहम्मद अनस और मोहम्मद अरशद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंत में सिद्दीक़ी ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करें।