शंखनाद INDIA/दिनकर जोशी/सोमेश्वर-: यूं तो पहाड़ी इलाकों में अक्सर ही गुलदार का आतंक देखने को मिलता है, जो कि वहां पर रह रहे लोगो के लिए कई तहर कग दिक्कते खड़ी करता है, लोग गुलदार के डर से अंधेरा होने के बाद बाहर नहीं निकलते उन्हें डर होता है की न जाने कब गुलदार हमला कर दें।
ऐसी ही एक खबर सोमेश्वर के सुपाकोट से सामने आ रही है जहा एक गुलदार ने आतंक मचा रखा है।लोग शाम होने के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलते गुलदार के आतंक से लोगो के बीच देहशत बनी हुई है।गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डेय का कहना है कि इस गुलदार ने लगभग दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बनाया है।
सामाजिक कार्यकर्ता पाण्डेय का कहना है कि गुलदार कभी भी किसी पर हमला कर सकता है।साथ ही उन्होंने बताया कि आगे और ऐसी घटना घटे इससे पहले ही उन्होंने प्रभारी वनाधिकरी अल्मोड़ा से गांव में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए पिंजरा लगाने को मांग की है।जिससे गांव में रहने वाले गांव वासियों को गुलदार के खौफ से निजात मिल सके।