शंखनाद INDIA/ उत्तराखंड,देहरादून: उत्तरखंड परवहन की बसों में अब जल्द ही बदलाव होने जा रहे है। परिवहन निगम की बसें अब सफर के दौरान हमेशा तीसरी आंख की नजर में रहेंगी। इसके लिए अब परिवहन निगम की 700 बसों में जीपीएस लगाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा कोष से इसके लिए प्रति बस आठ हजार रुपये के हिसाब से 56 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

परिवहन निगम की बसों में सुरक्षित सफर और बसों के संचालन पर नजर रखने के लिए जीपीएस लगाने की प्रक्रिया यूं तो काफी पहले से शुरू हो गई थी और इस कड़ी में परिवहन निगम ने देहरादून से लखनऊ जाने वाली बस सेवा में जीपीएस लगाया था। हालांकि, कुछ समय बाद यह व्यवस्था बंद कर दी गई।

दरअसल, परिवहन निगम को यह शिकायत मिल रही थी कि बसें कई बार आफ रूट, यानी निर्धारित मार्ग के स्थान पर दूसरे स्थानों पर चल रही हैं। सवारी कम होने की स्थिति में निगम की बसें पूरा फेरा भी नहीं ले रही थीं। इससे निगम की आय पर काफी असर पड़ रहा था। इतना ही नहीं, कई बसों के आने-जाने के समय में भी खासा अंतर देखने को मिल रहा था। जिसके कारण उत्तराखंड परिवहन को ये फैसला लेना पड़ा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें