देहरादून: हर मां बाप का सपना होता है अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर नौकरी पर लग जाना, लेकिन देहरादून में आरईएस विभाग में नियुक्ति पद पाने के बाद भी ज्वाइनिंग के 63 जेई चार दिनों से मुख्य अभियंता के गेट पर बैठे हैं। आरईएस विभाग में 201जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति हुई थी।138पदों पर ज्वाइनिंग हो चुकी है 63पदों पर ज्वाइनिंग के लिए आरईएस विभाग के मुख्य द्वार से चार दिनों से बैठे हैं।विभाग के मुख्य अभियंता आर के पंत का कहना है मामला कोर्ट में है।इस पर शासन को संज्ञान लेना है शासन के संज्ञान में है।

मामला क्या है

जिन 201 पदों पर भर्ती होनी थी उसमें से ज्वाइनिंग के लिए 138 पदों पर नियुक्ति पत्र देकर ज्वाइनिंग हो चुकी है। लेकिन इसमें 63जेई को अभी ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई है। संवाददाता ने जब इन जेई से बातचीत की तो बड़े ही भावुक नजर आए। इसमें अधिकांश 47महिलाएं हैं बाकी 16पुरुष हैं,जिनमें कुछ की शादी की बात हो चुकी है , कुछ महिलाएं शादी शुदा हैं जो यहां मुख्य अभियंता के गेट ज्वाइनिंग पत्र की प्रतीक्षा में हैं।

देहरादून में चार दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण निर्माण विभाग

देहरादून में चार दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण निर्माण विभाग में जेई पद नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी लेट लतीफी हो रही है। विभाग द्वारा बताया जा रहा है मामला शासन के संज्ञान में है।
आरईएस विभाग में 201पदों पर जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति हुई थी। जिसमें से 138पदों पर नियुक्ति हो चुकी है।
विभाग द्वारा बताया जा रहा है 63पदों पहले से संविदा पर जेई कार्यरत हैं।अब जो 63जेई अपने ज्वाइनिंग के लिए मुख्य अभियंता के द्वार पर हैं। इसमें विभाग द्वारा बताया गया है तकनीकी पेंच फंसा हुआ है। मामला शासन में इस पर फैसला मुख्यमंत्री को करना है।कब तक इन जूनियर इंजीनियर को ज्वाइनिंग मिल पाएगी अभी भविष्य के गर्भ में है।