शंखनाद INDIA/उत्तराखंड: आज यानि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड बोर्ड की 162 मेधावी बालिकाओं को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में सम्मानित किया। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक बालिकाओं को स्मार्ट फोन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित दिया गया।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हर जिले की हाईस्कूल और इंटर की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को स्मार्ट फोन दिए गए। इससे पढ़ाई में बालिकाओं को काफी सुविधा होगी।
विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल के मुताबिक हर जिले से 10वीं और 12वीं की श्रेष्ठ तीन-तीन बालिकाओं एवं हर ब्लॉक से 12वीं की श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बालिकाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चियों के जन्म पर महालक्ष्मी किट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नंदा गौरा योजना चलाई जा रही है।