आमतौर पर ज्यादा बच्चे पैदा करना जनसंख्या नियंत्रण के लिए सही नहीं माना जाता। लेकिन अब ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सरकार 12 लाख रूपए तक दे रही है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक बिजिंग तीन वर्ष से कम उम्र के हर बच्चे के माता-पिता को प्रति वर्ष 3,600 युआन (करीब 500 डॉलर) की सब्सिडी देगी।
ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिल रहे पैसे
चीन अपनी बढ़ती उम्र की आबादी को लेकर चिंता में है। इसलिए सरकार ने बर्थ रेट बढ़ाने (China Govt Boost Births Policy) के लिए ये कदम उठाया है। चीन के साथ ही दुनिया के की और देश भी ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पैसे द रहे हैं। रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया फ्रांस, नॉर्वे, फिनलैंड और जर्मनी जैसे देश भी ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पैसे दे रहा है।
बच्चे पैदा करो और बन जाओ लखपति
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बच्चा पैदा करने पर सरकार प्रति वर्ष AUD 10,000 (लगभग 5,40,000 रूए) से ज्यादा की आर्थिक सहायता देती है। जबकि रूस उन युवा महिलाओं को वित्तीय पुरस्कार दे रहा है, जो बच्चे पैदा करना चाहती हैं। यहां 25 साल से कम आयु की उन कॉलेज छात्राओं को 100,000 रूबल (लगभग 80 हजार रुपए ) मिल रहे हैं। इसके साथ ही रूस में सरकार पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 677,000 रूबल (5 लाख 27 हजार रुपए) दे रही है।