गंगोत्री हाईवे बंद 1

प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे बंद है। तीन दिन बाद भी गंगोत्री हाईवे को खोला नहीं जा सका है। इसके साथ ही बद्रीनाथ, औली और मलारी हाईवे भी बर्फबारी के चलते बंद है।

भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे बंद

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जहां एक ओर पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं और पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तीन दिन पहले बर्फबारी के कारण बंद हुआ गंगोत्री हाईवे पर अब तक आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। लगातार बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है। बीआरओ का कहना है कि छोटे और चेन लगे वाहन ही अभी आवाजाही कर सकते हैं।

बद्रीनाथ हाईवे और मलारी हाईवे भी बंद

सुक्की टॉप से झाला और हर्षिल के बीच करीब एक फीट से भी ज्यादा बर्फ जमी हुई है। जिस कारण बीआरओ को बर्फ हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ हाईवे और मलारी हाईवे भी बंद हो गया है।

बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बंद है। जबकि मलारी हाईवे भापकुंड से आगे बंद है। इसके साथ ही चमोली-ऊखीमठ हाईवे पर कांचुलाखर्क से आगे भी रास्ता बंद है। बर्फबारी के चलते औली रोड भी सुनील गांव से आगे बंद है। बद्रीनाथ धाम और इसके आस-पास के क्षेत्रों में चार फीट तक बर्फ जमी हुई है।