आमरण अनशन रामलीला मैदान पर दूसरे दिन भी जारीआमरण अनशन रामलीला मैदान पर दूसरे दिन भी जारी

गैरसैंण: गैरसैंण क्षेत्र की शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सड़कों की समस्याओं में शामिल 14 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा आमरण अनशन रामलीला मैदान पर दूसरे दिन भी जारी रहा.
अनशन पर बैठे व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट का स्वास्थ्य व वजन फिलहाल सामान्य बना हुआ है,वहीं आंदोलन को मिल रहे,जनसमर्थन से आंदोलनकारीयों के हौंसले बुलंद हैं.
विकासखंड मुख्यालय के रामलीला मैदान पर चल रहे,आंदोलन की खबर लेने प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक न पहुंचने से आंदोलनकारियों में नाराजगी बनी हुई है.

#Uttarakhand #Gairsain #shankhnaadindia