अमित तनेजा
उधमसिंहनगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, सकेनिया रोड पर थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन जोशी चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से आते कैंटर को रोकने की कोशिश की तो कैंटर चालक ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी। रफ्तार तेज करते देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बेरिकेट लगाकर ट्रक को रोक लिया चेकिंग के दौरान पुलिस को करीब 750 पेटी शराब की मिली है। लेकिन पकड़ी गई शराब के कागजात नही मिले हैं। जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप है जो पुलिस ने बरामद की है। जबकि आबकारी विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नही है।
लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही शराब की तस्करी की सूचना पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की चेकिंग के निर्देश के बाद गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताते चले की इस दौरान पुलिस को मसीत की तरफ से आ रहे हैं कैंटर नंबर यूपी 22 बीटी 2263 ने अपनी स्पीड बड़ा दी और गदरपुर की और भागने लगा जिस पर पुलिस कर्मियों ने सकेनिया के पास बेरियर लगा कर कैंटर को रोक लिया और केंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी रम शराब थी पुलिस द्वारा गिनती करने पर करीब 750 पेटी सामने आई। पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए की है। पुलिस ने इस मामले में कैंटर में मौजूद उत्तर प्रदेश के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू पुत्र राम सिंह और धर्मपाल पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के जंगलो में भंडारण कर रहे थे। इस सफलता को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें