Free Travel In Bus:फ्री बस का सफर

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन चुकी है. आपको बता दें  255 सीटों के साथ बीजेपी ने इस बार फिर सत्ता में वापसी की है. वही मदी और योगी का जादू लोगों के सिर चढ़कर कितना बोला यह बताने की जरूरत नहीं है.

Free Travel In Bus:महिलाओं के लिए फ्री बस

खबर है कि अब सरकार बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस में सफर करवा सकती हैं. जी हां बहुत जल्द यूपी में बुजुर्ग महिलाएं जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है उत्तर प्रदेश में अब रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकती हैं. खबर है कि प्रशासन से अभी यह रिपोर्ट मांगी गई है कि 1 दिन में कितनी बुजुर्ग महिलाएं बस में सफर करती हैं.

Free Travel In Bus:हर महीने देने होंगे 99रूपये

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बुजुर्ग महिलाओं को महीने में ₹99 देने होंगे जिसके बाद वह बस में कितनी बार भी महीने में सफर कर सकती हैं. हालांकि अभी प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है और उसके बाद ही इस पर फैसला होगा.

Free Travel In Bus

यह भी पढ़े:अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश..

Free Travel In Bas:योगी का तोहफा

जिस प्रकार से महिलाओं ने यूपी में योगी आदित्यनाथ को एकतरफा वोट किया चाहे वह बुजुर्ग महिलाएं हो या जवान महिलाएं साफ असर दिख रहा है कि योगी अब महिलाओं को इसका फल देने की सोच रहे हैं. बसों में फ्री सफर का फार्मूला इस बात की गवाही दे रहा है.