हल्द्वानी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की ओर से हल्द्वानी में शुक्रवार से निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। हालांकि, पहले ही दिन इस सराहनीय पहल के प्रति विद्यार्थियों में अपेक्षित उत्साह देखने को नहीं मिला। स्थिति यह रही कि जिले के दूरस्थ गांवों से कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब 50 शिक्षक पढ़ाने के लिए पहुंचे, लेकिन कक्षाओं में मात्र 20 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए।

कालाढूंगी रोड स्थित पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुरू किए गए इस निशुल्क अध्ययन अभियान में सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। आयोजन मंडल के सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अभियान 13 जनवरी तक चलेगा और इसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षार्थियों को विषयवार मार्गदर्शन देकर उनकी तैयारी को मजबूत करना है। पहले दिन हाईस्कूल के केवल 12 विद्यार्थी ही कक्षाओं में पहुंचे, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या और भी कम रही।

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने अभिभावकों और जनपद के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने-अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस दो सप्ताह के निशुल्क अध्ययन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अनुभवी शिक्षकों द्वारा दी जा रही यह कक्षाएं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन में सहायक होंगी। कक्षाएं प्रतिदिन सुबह नौ बजे से संचालित की जा रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गौनिया, अमित रस्तोगी, रेंजर मुकुल शर्मा, दिनेश सिंह, अशोक कटारिया, नवीन कपिल, रवि शंकर लोशाली, आरके सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी।