हरियाणा के रेवाड़ी में MA के स्टूडेंट को नौकरी दिलाने के नाम पर 20.70 लाख रुपए ठगे। ठगी किसी ओर ने नहीं, बल्कि उसकी सहपाठी ने अपने पति के साथ मिलकर की हैं। दोनों ने स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दिया, और 20.70 लाख रूपए लूट लिए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव गिंदोखर निवासी यशवनी कुमार ने बताया कि वह IGU मीरपुर रेवाड़ी से MA का स्टूडेंट हैं। उसकी क्लास में रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी नेहा नाम की लड़की भी पढ़ती थी। जनवरी 2019 में नेहा ने उसे एक दिन बताया कि उसकी एयरपोर्ट अथोरिटी में नौकरी लग गई हैं।

 

नौकरी दिलाने का ऑफर दिया

कुछ दिन नौकरी से संबंधित बातें चली और उसके बाद नेहा ने यशवनी को भी नौकरी दिलाने का ऑफर दिया। यशवनी उसकी बातों में आ गया और नेहा ने बताया कि उसकी नौकरी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव बरवाला निवासी विजय कुमार बाल्यान ने लगवाई हैं, जब तक यशवनी को यह मालूम नहीं था कि नेहा और विजय कुमार की सगाई हो चुकी हैं। नेहा ने बताया कि उसके एसएससी में काफी लोगों से अच्छे संबंध भी है। नेहा ने यशवनी को अपने मंगेतर विजय कुमार से मिलवा दिया। उसके बाद विजय कुमार ने उसे बताया कि उसने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व सीपीओ 2017 में काफी लोगों का सब इंस्पेक्टर में सलेक्शन कराया हैं। इतना ही नहीं विजय कुमार ने यशवनी को सलेक्ट हो चुके लोगों की लिस्ट भी दिखाई। नेहा और विजय कुमार के चंगुल में पूरी तरह फंस चुके यशवनी ने अपने घर बात की और फिर दोनों से उसे भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने की बात की। आरोपियों ने धीरे-धीरे कर उससे 20 लाख 70 हजार रुपए ले लिए। कैश के साथ चैक से भी की पेमेंट यशवनी की माने तो शुरूआत में उसने नेहा को 2 लाख रुपए कैश दिए थे। उसके बाद लगातार करीब 3 महीनें तक दोनों को कभी कैश तो कभी चैक से पेमेंट देता रहा। एक दिन नेहा और विजय कुमार उसे एसएससी ऑफिस भी लेकर गए। यहां एक फॉर्म भरवाया गया और उससे कुछ पैसे भी लिए गए। बाद में विजय उसे कैंटीन में छोड़कर यह कहकर चला गया कि वह अंदर दस्तावेज जमा कराने के साथ ही सेटिंग करने के लिए जा रहा है।

 

दोनों आरोपियों ने कर ली शादी

17 अगस्त 2020 को आरोपियों ने उसे एक 6 लाख रुपए का चैक भी दिया, लेकिन इसमें भी तारीख गलत भरने की वजह से बैंक ने लौटा दिया। इस बीच यशवनी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि नेहा और विजय कुमार दोनों ने शादी कर ली है। आरोपियों ने पैसे देने से साफ इंकार किया तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कई महीनों तक मामले की जांच की तथा बुधवार की देर शाम दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें