नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक बार फिर स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल भेजे जाने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करवाया और सुरक्षा जांच शुरू की। हालांकि जांच के बाद सभी धमकियां झूठी पाई गईं।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग चार स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। पहली कॉल सुबह 8:15 बजे द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल से मिली। इसके बाद 8:20 बजे नांगलोई के संत दर्शन पब्लिक स्कूल से दूसरी कॉल आई।
सुबह करीब 8:51 बजे गोयला डेयरी स्थित शांति ज्ञान निकेतन स्कूल से भी इसी तरह की सूचना दी गई। चौथी धमकी सुबह 10:33 बजे प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल से मिली।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस की कई टीमें, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। सभी स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सभी स्कूलों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। वहीं पुलिस साइबर टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन लोग हैं।
