शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः- पिथौरागढ़ जनपद में अवैध खनन का कारोबार चरम पर है। खनन विभाग ने बुधवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में खनन सामग्री ले जा रहे चार डंपर वाहनों को सीज किया।
बुधवार को उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन /परिवहन/भंडारण के खिलाफ टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान घाट, राड़ीखूंटी के पास खनन सामग्री लेकर पिथौरागढ़ की ओर आ रहे डंपर संख्या UK03CA-0096, UK05CA-0520, UK05CA-0360, UK04CA-3951को रोका गया।
चेकिंग करने पर सभी डंपरों के ई रवन्ना में अंकित उपखनिज की मात्रा से ज़्यादा मात्रा में उपखनिज पाया गया। अवैध खनन सामग्री का परिवहन करने पर एम॰एम॰डी॰आर॰ ऐक्ट 1957 की धारा 23 सी के अन्तर्गत चारों वाहनों को मौके पर ही सीज किया गया। उपनिदेशक खनन लेघा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।