प्रभुपाल सिंह रावत/  रिखणीखाल

uttarakahnd news

बहुत लम्बे प्रयास व इन्तज़ार के बाद तथा आजादी के 75 वें वर्ष की समाप्ति पर दिनांक 19/07/2022 के शुभ मुहूर्त पर लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत द्वारा रिखणीखाल प्रखंड के सीमांत व सुदूरवर्ती गाँव चिलाऊ के लिए 2 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया गया है जिसकी कुल लागत 24 लाख रुपए ऑकी गयी है।

uttarakahnd news

यहाँ के ग्रामीण एक लम्बे समय से सड़क की पुरजोर मांग कर रहे थे जिसका सपना आज मूर्तरूप लेने की ओर अग्रसर होता जा रहा है।यहाँ के गाँव वासियों का खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्होंने अपने इस गाँव में जे सी बी मशीन देखी।स्थानीय महिलायें अपने द्वारा स्व रचित लोक संगीत पर थिरकने को मजबूर हो गयी।

uttarakahnd news

इस मौके पर साक्ष्य दर्शी बने ग्राम सिलगाव के प्रधान सत्यपाल सिंह,दिलबर सिंह,जिला पंचायत सदस्या शालिनी बलोधी,भाजपा रिखणीखाल मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी,विधायक प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह रावत, आदि सैकडों ग्रामीण थे।महिलाओ की संख्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा थी।

uttarakahnd news

विस्तारीकरण का कार्य एक तेजतर्रार,कुशल ,लोकप्रिय स्थानीय भाजपा नेता दीनबंधु बलोधी को दिया गया है।वे इस भीड़तंत्र में स्वयं ही पहचाने जाते हैं।ये सड़क मात्र द किलोमीटर है लेकिन इस विषम भौगोलिक संरचना व खैबर के दर्रों जैसे नुकीले पत्थर के चट्टान मुश्किलें करेगी।

uttarakahnd news

अब रिखणीखाल प्रखंड में शायद ही कोई ऐसा गाँव हो,जो सड़क मार्ग से अछूता व वंचित रह गया हो।सड़क नव निर्माण के मामलों में विधायक दिलीप रावत ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।भले पुरानी सडकों का डामरीकरण,विस्तारीकरण,रखरखाव न हो पा रहा हो लेकिन लगभग पूरा क्षेत्र नयी सडकों से आच्छादित हो गया है।इसमें अब कोई शक नहीं है।