Forest Minister Subodh Uniyal inaugurated the tiger enclosure, tourism will increase with the display of tigers
  • वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया टाइगर बाड़े का उद्घाटन, बाघों के प्रदर्शन से बढ़ेगा पर्यटन

देहरादून: करीब नौ महीने पहले ढेला रेस्क्यू सेंटर से देहरादून चिड़ियाघर लाए गए दो बाघों को अब सैलानियों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून जू मालसी में टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया।

Forest Minister Subodh Uniyal inaugurated the tiger enclosure, tourism will increase with the display of tigers

टाइगर बाड़े का निर्माण केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति मिलने के बाद किया गया और इसमें 20 हेक्टेयर क्षेत्र में सफारी क्षेत्र शामिल है।

देहरादून जू में टाइगर सफारी के लिए तीन किमी लंबा ट्रैक तैयार किया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों से सफारी कराने की योजना बनाई गई है।

वन मंत्री ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने, पर्यटन बढ़ाने और वन्यजीव संरक्षण पर जोर दिया। इसके अलावा, जंगलों के आसपास के लोगों को आजीविका से जोड़ने पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक देहरादून जू नीरज कुमार ने सभी गणमान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।

#Tiger_Conservation ,#Dehradun_Zoo, #Wildlife_Conservation, #Sustainable_Tourism, #EcoFriendly_Safari, #Forest_Department, #Tourism_Development, #shankhnaadindia