शंखनाद INDIA/ मुन्ना अंसारी/लालकुआँ :- प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआँ के वनकर्मियों द्वारा लालकुआँ-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पाल स्टोन क्रेशर के समीप टाटा डंपर वाहन पंजीकरण संख्या HR 74 – 1053 बिना रॉयल्टी लगभग 120 कुंतल रेता के अवैध अभिवहन करने पर मौके पर पकड़ लिया गया ।
जिसके बाद वन विभाग कि टीम ने वाहन को कब्जे में लेते हुए लालकुआँ डौली रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया । साथ ही चालक तथा अज्ञात वाहन स्वामी विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है ।
वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है तथा चालक से कड़ी पूछताछ कर उक्त अवैध वन उपज कहाँ से लाकर कहाँ ले जायी जा रही थी इसका भी पता लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी ।