उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है शाम 5:00 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरन युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान के लिए उत्साह देखा गया। कई जगह पर पहली बार वोट देने आए युवाओं ने वोट दिया. तो चमोली में 106 साल की बुजुर्ग ने मतदान किया.
4 बजे तक हुई 54.51% वोटिंग
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 4:00 बजे तक 54.51% वोटिंग हुई. वोट देने के लिए कई जगह मतदान केंद्र के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई नजर आई. इसके साथ ही महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट देने के लिए अपने घरों से बाहर निकली.
चमोली में 106 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
जहाँ एक ओर कई लोग वोट ना दें जाने के लिए बहाने बनाते हैं तो वहीं चमोली से ही ऐसी तसवीर सामने आई जिसने मिसाल कायम कर दी. चमोली जिले के एरोली गांव में 106 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया. ठीक से चलने-फिरने में असमर्थ होने के बावजूद भी बुजुर्ग अपने पोते की गोद में बैठ कर मतदान करने के लिए पहुंची.
106 की उम्र, हौसला बेहिसाब — ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल!
📍 ऐरोली गाँव, चमोली
🗳️ बूथ पर पहुँचीं, मतदान किया
💬 उम्र कभी बहाना नहीं होती, जब इरादा मजबूत होतो आपके पास क्या बहाना है?
वोट जरूर दें — ये अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/Se1OopcCpB
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 28, 2025
बारिश के बाद भी वोट देने पहुंचे लोग
पंचायत चुनाव की दूसरी चरण की वोटिंग के लिए आज मतदान हुआ. मतदान के दौरन कई जिलों में बारिश हो रही थी लेकिन इसके बावजुद भी बड़ी सांख्य में लोग छाता लेकर वोट देने के लिए पहुंचे और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नज़र आए.