उत्तराखण्ड में किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में पहली बार सीबीडीसी के माध्यम से कृषकों को अनुदान मिलेगा। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।
CBDC के माध्यम से कृषकों को मिलेगा अनुदान
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में मिशन एप्पल एवं कीवी मिशन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिशन एप्पल और कीवी मिशन के अंतर्गत कृषकों को दी जाने वाली अनुदान राशि अब डिजिटल भुगतान प्रणाली के माध्यम से दी जाएगी।
‘अपुणि सरकार’ पोर्टल पर आवेदन भी हुए शुरू
किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि डिजिटल रूप से दी जा सके इसके लिए ‘अपुणि सरकार’ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैय़ जिसमें सभी उद्यान विभाग कार्मिकों की लॉगिन आईडी तैयार कर दी गई है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
CBDC के माध्यम से अनुदान देने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
खास बात ये है कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां योजना अंतर्गत अनुदान वितरण सीबीडीसी (Central Bank Digital Currency) के माध्यम से किया जाएगा। ये पोर्टल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) तथा संबंधित बैंकों के सहयोग से उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद द्वारा विकसित किया जा रहा है और ये अंतिम चरण में है।
योजना में प्रोग्रामेबल सीबीडीसी (PCBDC) के माध्यम से लाभार्थी कृषक को कार्य के प्रारंभ में ही अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे केवल चिन्हित कार्यदायी संस्थाओं अथवा प्रमाणित पौधशालाओं के माध्यम से ही उपयोग किया जा सकेगा।