शंखनाद INDIA/ललित खंडुरी/टिहरी

जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला आपदा राहत बल (डीडीआरएफ) के चयन हेतु चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित तहसील स्तर पर,प्रारंभ किये गए सातवें कोर्स का शुभारम्भ तहसीलदार कंडीसौड़ श्री माधवा नंद उनियाल जी के द्वारा तहसील कंडीसौड़ के सभागार में किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता का प्रशासन के साथ ही जहां पर भी जरूरत हो निस्वार्थ सहयोग भाव से उपयोग करें। मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा सभी प्रतिभागियों का आह्वाहन किया गया कि तहसीलों, चौकियों, थानों में जो जहां पर भी तैनात है वहाँ पर उपकरणों के रख रखाव में और आपदा को कम करने में अपना अमूल्य योगदान देते रहें। प्रशिक्षण में तहसील कर्मचारी और जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के सतीष कुमार मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी के साथ सहयोग प्रदान कर रहे हैं।प्रशिक्षण कोर्स के दौरान आपदा, उपकरणों का परिचय,उपकरणों का रखरखाव,खोज एवं बचाव दल के कर्त्तव्य, उद्देश्य,खोज एवं बचाव दल के बीच आपसी संवाद, सिग्नल, रनिंग रेस्क्यू, क्लिफ रेस्क्यू, बाढ़ रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार, इम्प्रोवाइजेशन स्टेचर, आदि का शिक्षण व प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा दिया जा रहा है।प्रशिक्षण कोर्स में लेक्चर डैमो और अभ्यास के द्वारा प्रतिभागियों को राहत एवं बचाव सिखाया जा रहा है।प्रशिक्षण में होमगार्ड्स और पीआरडी के प्रत्येक तहसील स्तर पर 10 जवानों को भविष्य में आपदा प्रबंधन के कार्यों में सहयोग के साथ-साथ तहसील प्रशासन के सहयोग के लिये तैयार किया जा रहा है।सोमवार को कण्डीसौड़ तहसील के जवानों को रिवर वैली क्रॉसिंग का अभ्यास कराया गया।
फोटोः रिवर वैली क्रॉसिंग का प्रशिक्षण लेते होमगार्ड व पीआरडी के जवान।