सोमवार से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल 2024-25 बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि इसबार के बजट में महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानो को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सोमवार को सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बार फिर दोहराया है कि धामी सरकार के इस बजट में केंद्र की झलक भी देखने को मिलेगी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सरकार समावेशी बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि सरकार सदन में 90 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है।

सोमवार से उत्तराखंड का विधानसभा सत्र आरंभ हो जाएगा धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। अब तक विधायकों से तकरीबन 300 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। संबंधित विभागों के माध्यम से प्रश्नों के जवाब तैयार कराए जा रहे है। विधानसभा परिषर के निकट धारा 144 लागू कर दी गई है और वीआईपी मोमेंट के दौरान ट्रैफिक जीरो और डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि इस दौरान परीक्षाएं होने से बच्चों को परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने दावा किया है कि बच्चों और उनके परिजनों को कम से कम परेशानी हो, यह प्रयास किया जा रहा है।