देहरादून : बीते दिन देहरादून में गजब का मामला सामने आया जहां एक युवक को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया. दरअसल कार के मालिक ने अपनी कार में नेम प्लेट की जगह कुछ ऐसा लिखा था कि पुलिस ने उस पर कार्रवाई की. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
हुआ यू की उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली थी कि एक कार सवार ने अपनी कार की नंबर प्लेट की जगह यानी की अंकों की जग स्टाइल में नंबर छपवाए हैं। देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और कार मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर उसका चालान किया. इतना ही नहीं तुरंत कार की नंबर प्लेट भी बदलवाई. इसके बाद पुलिस ने दोनों फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की वो भी स्टाइल वाले अंदाज में।
उत्तराखंड पुलिस की पोस्ट
उत्तराखंड पुलिस ने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया।
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया।
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAV
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022