देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के मोरोवाला में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर नशा करने वाले लगभग 15 युवकों ने हमला कर दिया। घटना 11 नवंबर की है। पीड़ित किसान मोहम्मद आबिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में बुआई से पहले पानी की डोल दुरुस्त कर रहे थे। इसी दौरान 10–15 स्थानीय युवक खेत में आ पहुंचे और वहां जुआ खेलने व नशा करने लगे।
आबिद के विरोध करने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। बीच बचाव के लिए पहुंचे उनके बुजुर्ग माता-पिता को भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी का सामना करना पड़ा। हालात तब और बिगड़ गए जब आबिद के रिश्तेदारों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की। आरोपियों ने उनका मोबाइल तोड़ दिया और सभी मौके से फरार हो गए।
हमले में आबिद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर 14 टांके आए, जबकि हाथ की हथेली में 12 टांके लगाए गए। इसके अलावा एक पसली और टांग टूटने की भी पुष्टि हुई है। घायल किसान का उपचार जारी है।
इस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर शहजाद अली, साजिद अली, इमरान, जाकिर हुसैन, तौसीफ, सद्दाम, जाकिर, आविद समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
