Famous tabla player Zakir Hussain is no more:पूरी दुनियाभर में शास्त्नीय संगीत में देश का नाम रोशन करने वाले उस्ताद दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन को अलविदा कह दिया। अमेरिका के सैन प्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा था। वहीं उनका निधन हुआ। बता दें कि दिग्गज संगीतकार को फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी थी। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी हाई रहता था। इसी के चलते उन्हें दिल से जुड़ी समस्याएं हुईं। अस्पताल में वो इलाक के लिए भर्ती थे। उनका निधन भी हार्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण ही हुआ है।
खबरों की माने तो तबला वादक जाकिर के परिवार वालों ने जारी एक बयान में बताया था कि उन्हें ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ नामक एक दुर्लभ बीमारी थी। फेफड़ों से जुड़ी इस समस्या की वजह से ही कॉम्लिकेशन आ रही थी।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (IPF) क्या है….
फेफड़ों से जुड़ी इस बिमारी का नाम इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस है। आसान भाषा में समझे तो जब हम सांस लेते हैं तो हमारे फेफड़ों में ऑक्सीजन छोटी हवा की थैलियों से होकर खून में जाता है। जहां से ये बॉडी के सभी पार्ट्स को मिलती है। लेकिन जिस इंसान को आईपीएफ है तो फेफड़ों के भीतर निशान ऊतक बढ़ने लगते हैं। इससे व्यक्ति को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। उम्र के साथ ये समस्या और परेशान करती है। इस गंभीर बीमारी की वजह से खून मं ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इससे बॉडी के पार्ट्स ढ़ग से काम नहीं कर पाते।
#famous #tablaplayer #zakirhussain #died #dangerous #disease