उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने बदले की नीयत से अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना से पीड़िता पत्नी मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गई और फूट-फूट कर रोने लगी। बाद में उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

मामला जरवलरोड थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला का अपने पति के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने के बाद महिला अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पति ने पत्नी को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के इरादे से उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।

वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिलते ही महिला गहरे मानसिक तनाव में चली गई। सामाजिक बदनामी के डर और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर वह जरवलरोड थाने पहुंची और पूरे मामले की लिखित तहरीर दी। तहरीर में महिला ने बताया कि पति की इस हरकत से उसकी सामाजिक छवि को भारी नुकसान पहुंचा है और वह मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई है।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें। किसी की निजता का उल्लंघन करना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाती है।