उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस को मंदिर में बम ब्लास्ट होने की सूचना मिली। इस खबर से रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था तुरंत कड़ी कर दी गई और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर राम मंदिर में बम विस्फोट होने की सूचना दी। कॉल मिलते ही अयोध्या पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खुफिया एजेंसियों की टीमें तत्काल मंदिर परिसर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए कॉल करने वाले युवक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी युवक गोंडा जिले का रहने वाला है और मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। फिलहाल अयोध्या पुलिस और खुफिया विभाग की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने अभी आरोपी का नाम और पूरा पता सार्वजनिक नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अस्थायी रूप से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर में किसी भी प्रकार की बम धमकी या विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।